प्रशासन गहरी नींद मे जनाटोला ग्रामवासियो को हो रही पाणी की समस्या समस्या दूर करे अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की फिरोज बंसोड ने दी चेतावनी

बुलंद गोंदिया। प्रशासन की लापरवाही से अनेक ग्राम के वासियों को अनेक समस्याओ से झुझना पड़ रहा है | गोंदिया तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम गुदमा के जनाटोला में 3 वर्ष पहले पाणी टंकी का निर्माण कार्य हो चूका है परंतु अभी तक उस पाणी टंकी का पाणी ग्राम के वासियों को नहीं मिल पा रहा है। ग्राम के नागरिको को पीने के पाणी की समस्या काफी दिनों से निर्माण हो रही है। इस समस्या से जनाटोला करीब 3 वर्षो से झुझ रहा है | परंतु अभी भी प्रशासन अभी भी गहरी नींद में सोया हुआ। प्रशासन के इस कार्य में प्रशासन ने चुप्पी ले रखी है। जिसका नतीजा ग्राम के वासियों को भुगतना पड़ रहा है।भीषण गर्मी में ग्राम के नागरिको को पाणी की अनेक समस्याये निर्माण हो रही थी ।एक तरफ कोरोना जैसे महामारी की समस्या का कहर जारी है और दुसरी तरफ प्रशासन गहरी नींद में सोया है। ग्रामवासियों में यह सवाल पैदा हुआ है की इस कार्य में प्रशासन गहरी नींद में है या ठेकेदार ने ठीक प्रकार से कार्य नही किया परंतु माना जाये तो आखिर जिम्मेदार तो प्रशासन को ही माना जाएगा। शीघ्र ही पाणी की समस्या को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने जनाटोला की पाणी की समस्या दूर करना चाहिए अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावणी आसोली जि.प.प्रमुख फिरोज बंसोड ने दी है। आखिर किस कसूर की सजा जनाटोला के ग्रामवासियों को प्रशासन दे रहा है। ग्रामवासियों का क्या दोष है,जिससे ग्रामवासियों को पाणी की समस्या से झुझना पड़ रहा है । प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेना चाहिए ऐसी मांग आसोली जि.प.प्रमुख फिरोज बंसोड ने प्रशासन से की है।

Share Post: