बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के प्रभाग क्रमांक 13 परमात्मा एक नगर छत्रपति कॉलोनी में विशेष रास्ता अनुदान योजन 2028-19 के तहत मंजूर सरस्वती शिशु मंदिर से नारनवरे के मकान तक रास्ता सीमेंटीकरण निर्माण कार्य का भूमि पूजन पूर्व विधायक गोपाल दास के हस्ते किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा एक नगर तथा सूर्यटोला परिसर के विकास के लिए उनका विशेष लक्ष्य रहा है। कुछ वर्षों पूर्व क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति निर्माण होने पर उसके बाद उसके स्थाई हल के लिए सूर्यटोला बांध तलाव में अतिरिक्त जल निकासी की व्यवस्था तथा पाल की ऊंचाई बढ़ाने व तालाब के सौंदर्यीकरण कर परिसर को मनोरम बनाने के प्रयत्न किए गए साथ ही क्षेत्र के हर मार्ग का सिमेंटीकरण कर कुड़वा से तिरोडा मार्ग तक जोड़ा गया है ।तथा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील केलंका, बंटी डोंगरे, सुमित महारवाड़े, संदीप राहंगडाले, सुमित महावत, रवि गायधने, राधेश्याम राहंगडाले, सुरेंद्र जायसवाल, भारतचंद्र रंहागडाले ,प्रतिलाल लांजेवार, राजेंद्र मिश्रा, दीनदयाल मेश्राम, कौशिक मस्करें, काजल अतीत, मालाबाई बागंरे ,रोहन रंगारी, कार्तिक भेलावे, गौरव चेन्ननेकर, रवि गौतम तथा परिसर के नागरिक उपस्थित थे।
सूर्याटोला परिसर के विकास के लिए सदैव होंगे प्रयत्न -पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल
