बुलंद गोंदिया। गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतनर्गत आने वाले ग्राम चूलोद मार्ग पर 20जुन रविवार की सुबह 11:00 बजे के दौरान मानव सत्संग रूहानी केंद्र के सामने मार्ग पर दुपहिया वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी इस घटना में खमारी निवासी कल्याणी राजू मेढे 19 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चूलोद मार्ग पर रविवार 20 जून की सुबह 11:00 बजे के दौरान रेत के खाली टिप्पर क्रमांक एमएच- 35 एजे -2771 के चालक ने लापरवाही पूर्ण तरीके से तेज गति से चलाते हुए दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच 35 -एडी- 7471 कि चालक खमारी निवासी कल्याणी राजू मेढे उम्र 19 वर्ष जो ग्राम महागांव की ओर जा रही थी जिसे जबरदस्त टक्कर मार दी इस टक्कर में टिपर उसके सर के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के पश्चात टिप्पर वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया ।उपरोक्त मामले में गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में भा द वि की धारा 279 ,304(अ), 337, तथा सहायक धारा मोटर वाहन कानून 187, 134(अ)(ब) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक चौहान द्वारा की जा रही है।
अनियंत्रित टिप्पर ने दुपहिया को मारी टक्कर युवती की घटनास्थल पर मौत
