जिलाधिकारी राजेश खवले के आव्हान पर संपूर्ण महाराष्ट्र से मिला प्रतिसाद मोहारे परिवार को मिलेंगी प्रतिमाह 10 हजार रुपये की मदद जिलाधिकारी ने दी मोहारे परिवार को सांत्वना

बुलंद गोंदिया। जिले के वरिष्ठ अधिकारी यदि सकारात्मक रूप से कार्य करने का निश्चय कर ले तो सफलता अवश्य मिलती है। इसी प्रकार का बेमिसाल उदाहरण गोंदिया के जिलाधिकारी राजेश खवले ने पेश किया है। पीड़ित परिवार की सहायता के लिए शासकीय स्तर के साथ-साथ निजी स्तर पर भी सहायता उपलब्ध करवाई जिसमें उनके आव्हान पर अन्य अधिकारियों वह नागरिकों द्वारा तत्काल सहायता देने के लिए आगे बढ़ कर आए जिससे हिंदी फिल्म का यह गीत शत प्रतिशत सफल होता है कि साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जाए तो मिलकर बोझ उठाना इसी का उत्तम उदाहरण पेश किया है। गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडीपार निवासी मोहारे परिवार के साथ चरितार्थ हुआ है। 13 जून को उपरोक्त परिवार पर एक भारी विपदा आन पड़ी जिसमें पत्नी व पुत्र की आकस्मिक मौत होने पर इसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आने पर जिलाधिकारी के आव्हान पर पूरे महाराष्ट्र से प्रतिशाद मिलने के साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों व नागरिकों द्वारा सहयोग के लिए सामने आए तथा परिवार को 10 हजार रुपये प्रति माह की मदद देने का कार्य शुरू किया।
गौरतलब है कि मोहारे परिवार के परिवार प्रमुख दिलीप मोहारे कृषि कार्य में फवारणी करते हुए दिव्यांग हो गए थे। जिसके चलते उनकी पत्नी सतवनबाई परिवार उधर निर्वाह का भार उठा रही थी। लेकिन दुर्भाग्य से 13 जून की रात जहरीले सर्पदंश से सतवनबाई व उसके पुत्र दीपक मोहारे की मौत हो गई थी। जिसके चलते परिवार पर भारी संकट निर्माण हो गया इसकी जानकारी जिलाधिकारी के सामने आने पर जिला प्रशासन के माध्यम से सहयोग करने का निश्चय किया तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की सहायता से 10 हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद देने का वादा दिलीप मोहरे के परिवार से मुलाकात के दौरान शनिवार 19 जून को दी।
विशेष यह है कि जिलाधिकारी के आव्हान पर जिले के करीब 50 अधिकारियों ने पहल की तथा इतना ही नहीं संपूर्ण महाराष्ट्र से करीब 150 अधिकारियों द्वारा इस कार्य में सहायता देने के लिए आगे आए साथ ही जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर परिवार के साथ चर्चा कर शासन की विभिन्न योजना वह उसके लाभ एवं रोजगार निर्माण के लिए शासन की ओर से आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का वादा किया साथ ही उनकी दोनों पुत्री दिव्या व गायत्री के शिक्षा के संदर्भ में चर्चा की तथा उनकी शिक्षा पर आने वाला सभी खर्चा भारतीय जैन संघटना पुणे के माध्यम से मिलने की जानकारी दी। साथ ही राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन योजना आदि की जानकारी देकर ग्राम वासियों से संवाद कर प्रशासन नागरिकों के साथ खड़ा है ऐसा आश्वासन देकर उन्हें दिलासा दी । इस अवसर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी तथा नेशन फर्स्ट इस व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा राशन, कपड़े, फल, व्हीलचेयर तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी विश्वास शिरसाट, तहसीलदार शरद कांबळे, अधीक्षक प्रवीण जमधाडे, सहा. पोलीस निरीक्षक प्रमोदकुमार बघेले, जिल्हा आपत्ती व्यवस्थापन अधिकारी राजन चौबे मंडळ अधिकारी अशोक लांजेवार, पटवारी रवी गुप्ता, नरेश तागडे, बीट जमादार लिल्हारे, सोनवाने, चुटे, महिला पोलीस कर्मी धार्मिक, राहुल बोरकर, सरपंच चैतलाल हटीले, ग्रा.स. प्रदीप मोहारे व गाँव के नागरिक उपस्थित थे।

 

 

Share Post: