बुलंद गोंदिया। शहर की महत्वाकांक्षी 147 करोड़ रुपये की लागत से मंजूर भूमिगत विद्युतीकरण योजना के कार्य को तेजगति देने, ग्रामीण भागों में लोड की कमी, सबस्टेशन निर्माण करने, कृषि पंप के प्रलंबित मामले, स्ट्रीट लाइट की समस्या आदि को लेकर हाल ही में विधायक विनोद अग्रवाल ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक लेकर इन कार्यो को गति देने के निर्देश दिए है।
बैठक में कार्यकारी अभियंता वानखेड़े, उप कार्यकारी अभियंता जायसवाल व अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी कार्यो की समीक्षा कर गोंदिया शहर की भूमिगत विद्युतीकरण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गोंदिया तहसील के बटाना क्षेत्र में लोड की भारी कमी के चलते 33 केव्ही सबस्टेशन जल्द शुरू करने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
रावनवाड़ी में लोड बढ़ने से हो रही विद्युत समस्या को देखते हुए रावनवाड़ी में लोड बढ़ाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीण अंचल में स्ट्रीट लाइट के मामलों पर जिला नियोजन निधि अंतर्गत स्ट्रीट लाइट के कार्य को मंजूर करने के निर्देश दिए। इन सभी कार्यो को विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्द शुरू करने की सहमति दर्शायी।
कृषि पंप के प्रलंबित मामलों पर विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा पूछे जाने पर कार्यकारी अभियंता श्री वानखेड़े ने जानकारी दी कि शून्य से 30 मीटर की दूरी के 204 में से 200 कार्य जारी है, बाकी के दूरी के कार्य भी किये जा रहे है।
विधायक अग्रवाल ने कहा, 31 मीटर से 200 मीटर के कृषि पंप के 480 मामले लटके पड़े है। इन कार्यो को तीन माह में पूर्ण करने, 200 मीटर से 600 मीटर के लटके 392 मामले मार्च 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 2 वाहन की खरीदी हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, विद्युत विभाग द्वारा कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में बिजली के बिल अनाप शनाप भेजे जा रहे है, अनेकों उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही है जिसकी समीक्षा किया जाना जरूरी है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में जल्द जांच करने हेतु विधायक अग्रवाल को आश्वस्त किया।