महिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन कार्य के गड्ढे बन सकते हैं मौत के गड्ढे- पार्षद लोकेश यादव

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के शासकीय महिला चिकित्सालय मैं निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे मौत के गड्ढे बन सकते हैं बारिश के मौसम में उपरोक्त गड्ढों में पानी भर जाने से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है जिस संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल ध्यान देकर उचित कार्रवाई करने की मांग पार्षद लोकेश कल्लू यादव ने की है।
गौरतलब है कि शासकीय महिला चिकित्सालय मे दवाई भंडार कक्ष का निर्माण करने के लिये निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन उपरोक्त में निर्माण कार्य मैं सिर्फ गड्ढे खोदकर रखा गया लेकिन आगे का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बारिश के इन दिनों में उपरोक्त गड्ढों में पानी भर जाने की स्थिति में चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के परिजन कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। साथ ही गत 2 दिनों से महिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया है। जिससे नागरिक उपरोक्त गड्ढों के पास स्थित उड़ान पुल की और निकलने वाले मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे दुर्घटना की संभावना और अधिक निर्माण हो गई है। इस संदर्भ में जब पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव को जानकारी मिली तो उन्होंने चिकित्सालय प्रबंधन व सार्वजनिक बांधकाम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि इस और तत्काल ध्यान दें जिससे भविष्य में होने वाली घटना को रोका जा सके।
बांधकाम विभाग के अधिकारियों को दिया पत्र
महिला चिकित्सालय में दवाई भंडार के लिए कक्ष का निर्माण किया जा रहा है ।लेकिन कोरोना के चलते निर्माण कार्य रुका हुआ था इस संदर्भ में बांधकाम विभाग के अधिकारियों को दो-तीन बार पत्र दिया गया है। जिस पर उन्होंने बताया कि आगामी दो-तीन दिनों में कार्य शुरू किया जाएगा साथ ही मुख्य दरवाजे पर ताला लगा होने की स्थिति में पुराना मुख्य दरवाजा शुरू है जिससे वहां से आवागमन किया जा सकता है।
डॉक्टर सागर सोनारे
वैद्यकीय अधीक्षक महिला चिकित्सालय गोंदिया

Share Post: