बुलंद गोंदिया।( देवेंद्र सेलोकर)- देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहनटोला के समीप बाघ नदी में शुक्रवार 18 जून की दोपहर 2 बजे के दोरान एक अज्ञात महिला का शव मिला जिसके उल्टे हाथ पर ज्योति ताई ऐसा लिखा हुआ है ।
उपरोक्त मामले में महिला ने आत्महत्या की है कि अन्य किसी कारण से उसकी मौत हुई इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई थी ।
इस मामले में देवरी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की। तथा देवरी पुलिस ने आह्वान किया है कि महिला की किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर देवरी पुलिस थाने को सूचित किया जाए।
6 thoughts on “देवरी मोहनटोला बाघ नदी में मिला अज्ञात महिला का शव”
Comments closed