कोरोना टीकाकरण विशेष अभियान 148 नागरिकों को सरस्वती स्कूल में लगाई गई वैक्सीन

पार्षद राजकुमार कुथे व पार्षद नेहा नायक के पहल पर विशेष अभियान
बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 19 के पार्षद व सभापति राजकुमार कुथे एवं पार्षद नेहा रॉकी नायक के विशेष पहल पर पर शनिवार 12 जून को सरस्वती स्कूल पिंडकेपार रोड में कैंप का आयोजन किया गया था ।जिसमें 148 नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई जिसमें कोविशिल्ड के 102 डोज लगाये गए वहीं को वैक्सीन के 46 डोज नागरिकों को लगाए गए उपरोक्त अभियान पार्षद राजकुमार कुथे पार्षद नेहा नायक रॉकी नायक के मार्गदर्शन में चलाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के दल में डॉ रुपाली खंडालकर, सरिता तिवारी, वैशाली टैंभूरने, रश्मि ढोरे, राखी गौतम, कविता पारधी, दीपिका मेश्राम, सरिता श्यामकुवर, योगेश धुवारे, अनीता जायसवाल, रेशम सीलहारे ने विशेष सहयोग दिया तथा नागरिकों द्वारा दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा दोनों पार्षदों ने इस विशेष कैंप के लिए नगर परिषद मुख्याधिकारी करण चौहान व तहसील स्वास्थ्य अधिकारी वेद प्रकाश चौरागढ़े का धन्यवाद व्यक्त किया।

Share Post: