जिलाधिकारी के आवाहन पर कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवारों को किराना संघटना व जिला प्रशासन के माध्यम से दैनिक वस्तुओं का वितरण

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के जिलाधिकारी राजेश खवले के आवाहन पर गोंदिया तहसील के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिवारों को किराना व्यापारी संघटना गोंदिया के सहयोग से जिला प्रशासन के माध्यम से दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते परिवार के प्रमुख व्यक्ति की मौत होने से उपरोक्त परिवार तथा समाज में भय का निर्माण होकर उनकी मानसिक स्थिति डगमगाने लगी है। जिसके चलते प्रशासन के माध्यम से उपरोक्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी जा रही है जिससे उपरोक्त परिवार को मानसिक आधार मिलने के साथ ही अन्य नागरिकों में भी भय दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इस परिस्थिति में जिन परिवारों में पुरुष कमाई करने वाले की मौत हुई विशेष कर उसकी विधवा पत्नी को विशेष सहाय्य योजना के अंतर्गत लाभ देने के संदर्भ में अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। जिसके अनुसार शासन की विभिन्न नियमों के अंतर्गत उन परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त दैनिक वस्तुओं का वितरण जिलाधिकारी के आवाहन के अनुसार तहसीलदार आदेश डफर के मार्गदर्शन में प्रमुख लिपिक आशीष रामटेके, राजस्व सहायक मुकुंद तिवारी, पटवारी जी.पी सोनवाने द्वारा किया गया।

Share Post: