बुलंद गोंदिया। महाकाल सेवा समिति द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी काल के दौरान जिले में कर्तव्य निष्ठा समर्पण भाव से मानव सेवा करने वाले व्यक्ति विशेष, डॉक्टर, शासकीय अधिकारी तथा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जन सेवा करने वाले संस्था अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष लोकेश यादव वह उनकी टीम द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम गोंदिया भंडारा जिले के सर्वमान्य नेता सांसद प्रफुल्ल पटेल का सत्कार उनके निवास स्थान पर जाकर किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन उपस्थित थे। इसके साथ ही इसके साथ ही पंकज यादव, महिला चिकित्सालय में डॉक्टर सायस केन्द्रे, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नरेश तिरपुड़े ,महिला चिकित्सक डॉ गरिमा बग्गा व उनके सहयोगी, शहर पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, कॉफी हाउस परिवार रेलटोली, पार्षद निर्मला मिश्रा, पार्षद भावनाताई कदम, राजेंद्र जैन (पूर्व विधायक ), करण चौहान ( मुख्याधिकारी ) का सम्मान किया गया इस अवसर पर पार्षद शिव शर्मा उपाध्यक्ष नगर परिषद, संजीव रॉय उपस्थित थे l
श्रीमति वंदना सवरंगपते (उप विभागीय अधिकारी ),डॉ. अमरीश मोहबे (जिला शल्य चिकित्सक ), KTS वार्ड बॉय टीम, ,मित्तल एजेंसी,अग्निशमन दल गोंदिया,बढ़ते कदम संस्था, देवेश मिश्रा (मोक्षधाम समिति ),मोक्षधाम अंतयाविधि टीम,नरेश लालवानी ( नेत्रदान संस्था ), राम लालवानी (अध्यक्ष पूज्य श्री नगर पंचायत ), लॉयन्स क्लब गोंदिया (सीनियर ),एक पहल संस्था का आदरपूर्व सत्कार करने मे जय श्री महाकाल सेवा समिति संस्थाध्यक्ष लोकेश (कल्लू ) यादव,उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, सचिव विशालसिंग ठाकुर, सदस्य दीपक सिक्का, शाहरुख़ पठान,अमन कारडा,ज्वाला तुरकर, मलिक शेख, मुकेश वतवाणी, अमित राव उपस्थित थे l इन सभी सम्मानीय व्यक्ति एवं सामाजिक संस्थाओ द्वारा भी जय श्री महाकाल सेवा समिति एवं संस्थाअध्यक्ष लोकेश यादव द्वारा किये गए कार्यों की प्रसंशा की एवं सदा ऐसे ही अच्छे कार्य करते रहने की कामना की एवं शुभकामनायें दी l
महाकाल सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी के दौरान मानव सेवा करने वाले व्यक्ति संस्थाओं चिकित्सकों को किया जा रहा सम्मानित
