बुलंद गोंदिया। वीर बिरसा मुंडा बलिदान दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ,अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बंनकर की संकल्पना पर जिले के नक्सल ग्रस्त क्षेत्र के नागरिकों के लिए जिला पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1469 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले के पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे वह अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बंनकर की संकल्पना के अंतर्गत जिले के नक्षलग्रस्त क्षेत्र के आदिवासी समाज के नागरिकों में शासन व पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास निर्माण हो तथा अपनेपन की भावना सामने आए तथा शासकीय यंत्रणा भी अति दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों के लिए निरंतर सहयोग करने की भावना निर्माण हो इस दृष्टि से मंगलवार 9 जून को वीर बिरसा मुंडा बलिदान दिवस के अवसर पर नक्सलग्रस्त क्षेत्र के संवेदनशील ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग जिला परिषद के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की सहायता से जिले के 6 नक्सलग्रस्त पुलिस स्टेशन व 9 ससस्त्र दूर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरेकसा ,बिजेपार, पिपरिया, पालंदुर जमींदार, घोनाडी, चिचगढ़ ,धाबे पवनी, गोठनगांव, सेंडा तथा तथा स्वास्थ्य पथक मैं 16 वैद्यकीय अधिकारी वह उनके सहयोगियों ने साथ दिया उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में नागरिकों की कोविड-19 के एंटीजन व आरटी पीसीआर जांच, वैक्सीनेशन, रक्त जांच, बीपी ,शुगर, मलेरिया, टाइफाइड इत्यादि की जांच की गई जिसमें कुल 1469 नागरिकों ने लाभ लिया तथा इस शिविर के दौरान कोरोना काल में सामाजिक अंतर, मास्क व अन्य प्रतिबंधक उपायों का पालन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा नक्सल ग्रस्त क्षेत्र की जनता के सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। नक्षलग्रस्त क्षेत्र के नागरिक नक्सलवादियों के बहकावे में ना आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं तथा शासन के मुख्य प्रभाव में शामिल हो ऐसा आव्हान पुलिस अधीक्षक विश्व पान सरे द्वारा जिले की जनता से किया है।