कोरोना से मृत परिवारों की मदद के लिए जिलाधिकारी खवले के आव्हान पर केएमजे हॉस्पिटल आया सामने

कोरोना से मृतकों के परिवारों को देंगे निशुल्क स्वास्थ्य सलाह
बुलंद गोंदिया। गोंदिया के जिला अधिकारी राजेश खवले द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिनकी मौत हुई उनके परिवार की सहायता शासकीय स्तर पर प्रशासन द्वारा करने के साथ ही निजी संस्थाओं को भी सहायता करने का आवाहन किया था उनके इस आवाहन पर केएमजे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालक डॉक्टर अमित जायसवाल ने सामने आकर ऐसे परिवारों को सहायता देने का पत्र जिला अधिकारी को सौंपा।
गौरतलब है कि गोंदिया के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करते ही जिलाधिकारी राजेश खवले द्वारा कोरोना काल के दौरान इस महामारी में अपनी जान गवा चुके नागरिकों के परिवारों से सांत्वना भेंट कर शासकीय स्तर पर जो भी शासन की सुविधा या सहायता उन्हें प्रदान की जा सकती है इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया साथ ही उन्होंने जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी आवाहन कर अपने अपने स्तर पर ऐसे परिवारों की सहायता करने के लिए कहा था इसी आवाहन के अंतर्गत केएमजे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालक डॉक्टर अमित जायसवाल ने प्रतिसाद देते हुए बुधवार 9 जून को जिलाधिकारी से भेंट कर ऐसे परिवारों की सहायता करने का निवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि ऐसे मृतक परिवारों के लोगों को बिना किसी फीस लिए निशुल्क स्त्री रोग जांच व स्वास्थ्य जांच की सेवा दी जाएंगी डॉक्टर अमित जायसवाल के इस कदम पर जिलाधिकारी खवले द्वारा उनका आभार मानकर अभिनंदन किया।

 

Share Post: