पवनी कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सांसद प्रफुल्ल पटेल के हस्ते आधारभूत धान केंद्र का शुभारंभ

बुलंद गोंदिया। भंडारा जिले के पवनी तहसील के कृषि उत्पन्न बाजार समिति के प्रांगण में रबी मौसम की धान खरीदी के लिए शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन सांसद प्रफुल्ल पटेल के हस्ते किया गया इस अवसर पर सांसद पटेल ने किसानों को आव्हान किया कि वह अपना धान शासकीय आधारभूत खरीदी केंद्रों पर ही बिक्री करें। साथ ही उन्होंने बताया कि वह निरंतर खरीदी केंद्र शुरू करवाने के लिए प्रशासन के संपर्क में थे साथ ही वित्त मंत्री अजित पवार एवं अन्न एवं आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से प्रत्यक्ष मुलाकात कर शासकीय आधारभूत खरीदी केंद्रों की समस्या को हल किया साथ ही उनकी पहल पर धान मिलिंग का प्रश्न हल हुआ। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ विलासराव शृगांरपवार, नाना पंचबुधे, धनंजय दलाल, जयंत वैरागडे, लोमेश वैद्य, विवेकानंद कुर्झेकर, विजय सावरबांधे, चेतन डोंगरे, कुंडलीक काटेखाये, तोमेश्वर पंचभाई, छोटु बाळबुधे, यादव भोगे, प्रकाश रेहपाडे, शैलेश मयुर, डाॅ.विजय ठक्कर, राजेश मेंगरे , सुरेश सावरबांधे, गोलू अलोणे , किशोर पालांदूरकर, सौ. मनोरथा जांभुळे, सौ. पुष्पाताई भुरे, सौ. रजनीताई मोटघरे, सौ. सुधाताई इखार, सौ. शोभना गौरशेट्टीवार, जोगेंद्र मोहरकर, पंकज देशमुख, आनंद धांडे व अन्य उपस्थित थे।

Share Post: