पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल रविवार 6 जून को भंडारा गोंदिया जिले में कॉविड, धान खरीदी व अन्य विषय पर करेंगे चर्चा

बुलंद गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल्ल पटेल रविवार 6 जून को भंडारा गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे धान खरीदी कोविड वह वर्तमान परिस्थिति के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर प्रशासन व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे उनके आयोजित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रविवार 6 जून की दोपहर 12:00 बजे भंडारा जिले के पवनी तहसील निवासी लोमेश वैद्य के निवास स्थान पर भेंट दोपहर 12:30 बजे पवनी के कृषि उत्पन्ना बाजार समिति के सभागृह में भेंट कार्यक्रम, दोपहर 2:00 बजे लाखांदुर तहसील में तरोने सभाग्रह में उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं ग्रामीण नागरिकों से भेंट व चर्चा करेंगे ।दोपहर 3:30 बजे गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव के कृषि उत्पन्न बाजार समिति में रबी मौसम की धान खरीदी के संदर्भ में चर्चा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 5:00 बजे कोहमारा (सड़क अर्जुनी) में विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे के कार्यालय में भेंट देंगे आयोजित दौरा कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आह्वान किया कि सभी कोरोना के नियमों का पालन कर मास्क लगाएं।

Share Post: