बुलंद गोंदिया। गोंदिया के जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा का तबादला 3 जून को महाराष्ट्र शासन के अपर मुख्य सचिव सुजाता सोनिक द्वारा किया गया उनकी नई नियुक्ति उपसचिव बहुजन समाज व अन्य मागास वर्ग विकास विभाग मंत्रालय मुंबई में उप सचिव के रूप में की गई जिन्हें अपना पद तत्काल अतिरिक्त जिला अधिकारी गोंदिया को सौंप कर नए पद स्वीकार करने का आदेश दिया गया है ।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा ने 10 सितंबर 2020 को अपना पदभार तत्कालीन जिलाधिकारी कादंबरी बलकवड़े से स्वीकार किया था। मात्र 9 महीने के कार्यकाल के दौरान जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा की कार्यप्रणाली हमेशा विवादों में ही रही है। चाहे जिलाधिकारी बंगले के विस्तारीकरण के कार्य में बिना मंजूरी के दबाव में कार्य करवाना हो अथवा जिला नियोजन समिति में पत्रकारों को आमंत्रित कर प्रवेश ना देकर अपमानित करने का मामला हो चाहे पूरे जिला प्रशासन ने अधीनस्थ कर्मचारियों को विभिन्न कारणों से परेशान करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा भी उन पर भारी पड़ गई। इसके चलते गोंदिया जिले में विवादास्पद कलेक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा का मात्र 9 महीने में ही तबादला हो गया है। जिलाधिकारी के तबादले की खबर पूरे शहर व संपूर्ण विभाग में आग की तरह फैल गई उनके तबादले होने से सभी वर्गों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। ऐसा गोंदिया जिले के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी जिला अधिकारी के तबादले पर संपूर्ण प्रशासन नागरिक वह जनप्रतिनिधियो में खुशी की लहर दिखाई दी।
गोंदिया के जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा का तबादला
