बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमण बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए नगर परिषद सभाग्रह में बुधवार 2 जून को गोंदिया की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवर॔गपते की अध्यक्षता में विशेष सभा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का एक भी नागरिक टीकाकरण से वंचित ना रहे जिसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी नगर परिषद के जनप्रतिनिधि विशेष सहयोग दें साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण की संभावना विशेषज्ञों द्वारा जताई गई है। जिसमें छोटे बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। जिसके चलते घर में 45 वर्ष से अधिक की आयु के नागरिक ही उपस्थित रहते हैं यदि सभी नागरिकों द्वारा जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया जाता है इस महामारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। जिसके लिए शहर में सत प्रतिशत टीकाकरण होना अनिवार्य है। इस अवसर पर तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चौरागढ़े द्वारा जानकारी दी गई कि गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र मैं प्रभाग निहाय 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कितने नागरिकों ने टीकाकरण करवाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया शहर में करीब 37000 से अधिक 45 वर्ष के आयु के नागरिक है जिनमें से अब तक 17000 नागरिकों का ही टीकाकरण हुआ है। अपर तहसीलदार अनिल खडतकर ने जानकारी दी की कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान गोंदिया शहर के अंतर्गत 18 वर्ष के नीचे आयु वर्ग के कितने बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है इसकी जानकारी नगर परिषद प्रशासन को पार्षदों द्वारा दिए जाने की जानकारी दी गई है जिससे उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके ।
इस अवसर पर पार्षद हेमलता पतेह ने मांग की कि सभी नगर सेवकों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया जाए क्योंकि इस महामारी काल के दौरान सभी ने नागरिकों की मदद के लिए रात दिन कार्य किया है।
आयोजित सभा में नगराध्यक्ष अशोक इंगले, उपाध्यक्ष शिव शर्मा, सभापति जितेंद्र पंचबुद्धे, पक्ष नेता घनश्याम पानतवने, पार्षद धर्मेश अग्रवाल, पंकज यादव, लोकेश यादव, सतीश देशमुख, भावना कदम, दीपक बोबडे, विनोद पंधरे, सभापति नेहा नायक, सुनील भालाधरे, विनीत सहारे, ज्योत्सना मेश्राम, भागवत मेश्राम, सुनील तिवारी उपस्थित थे। सभा के अंत में नगराध्यक्ष अशोक इंगले ने आश्वासन दिया की कोविड-19 उपाय योजना के लिए प्रत्येक स्तर पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा।