गोंदिया शहर में 15 मई को विशेष टीकाकरण अभियान 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को लगेगा दूसरा टीका शहर के 10 सेंटरों में उपलब्ध कोविशिल्ड

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में शनिवार 15 मई 2021 को सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक कोरोना संक्रमण प्रतिबंधक टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए 10 टीकाकरण सेंटर तैयार किए गए हैं। जिसमें कोविशिल्ड का दूसरा टीका दिया जाएगा तथा जिस का पंजीकरण केंद्र पर ही उपलब्ध होगा साथ ही टीकाकरण के प्रथम डोज लेने वाले नागरिक अपना आधार कार्ड व टीकाकरण के प्रथम डोज लेने का प्रमाण पत्र लेकर जाने पर टीका ले सकते हैं।
शहर में 10 टीकाकरण केंद्र
टीकाकरण के लिए गोंदिया शहर में 10 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें 1)नगर परिषद स्कूल गणेश नगर 2) नगर परिषद स्कूल गोविंदपुर 3)नगर परिषद हाई स्कूल रामनगर 4) नगर परिषद गर्ल्स हाई स्कूल अग्रेसन भवन के पास 5) जेएम हाईस्कूल स्कूल अवंती चौक 6) मालवीय स्कूल श्रीनगर 7) मनोहर मुंसिपल हाई स्कूल स्टेडियम के पास 8) नगर परिषद स्कूल माता टोली 9) नगर परिषद स्कूल रेलटोली गुजराती स्कूल के समीप 10) शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभारे नगर का समावेश है। उपरोक्त प्रत्येक सेंटरों में कोविशिल्ड के 600 डोज उपलब्ध करवाए गए हैं।
45 वर्ष के ऊपर के नागरिक ले दूसरा डोज
गोंदिया शहर अंतर्गत 45 वर्ष से ऊपर के नागरिक जिन्हें जिन्होंने कोविशिल्ड का पहला डोज ले लिया है वह दूसरे डोज के लिए समीप के टीकाकरण केंद्र में जाकर कोरोना प्रतिबंधक नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण करवाएं।
वंदना सारंगपते उपविभागीय अधिकारी गोंदिया।

Share Post: