डॉ नोव्हिल ब्राम्हणकर ने कोरोना संक्रमित मरीज की आकस्मिक शल्यक्रिया कर बचाई जान, संक्रमित मरीज का फूट गया था अपेंडिक्स

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण कि इस महामारी के दौरान डॉ नोव्हिल ब्राम्हणकर ने संक्रमित मरीज की शल्यक्रिया कर उसकी जान बचा कर उत्कृष्ट मिसाल पेश की।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस संक्रमण का हाहाकार सब ओर मचा हुआ है। इस दौरान अधिकांश चिकित्सालयो में संक्रमित मरीजों की ही भरमार हैं। जिसके चलते चिकित्सालयो में बेड भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जिससे सामान्य मरीजों के उपचार में भी भारी परेशानियां सामने आ रही है। ऐसे में गोंदिया के सर्जन डॉ नोव्हिल प्रभु ब्राम्हणकर ने अपनी सेवा की एक उत्कृष्ट मिसाल पेश की जिसमें गोंदिया शहर के गणेश नगर निवासी 42 वर्षीय संक्रमित मरीज का 2 मई को अचानक अपेंडिक्स पेट में ही फूट गया जिसके चलते उसके जीवन पर संकट मंडराने लगा था ऐसे कठिन समय में शहर के मामा चौक सिविल लाइन स्थित ब्राम्हणकर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर नोव्हिल प्रभु ब्राम्हणकर ने उस मरीज की सफल शल्यक्रिया कर जान बचाई। इस शल्यक्रिया के दौरान डॉ नोव्हिल प्रभु ब्राम्हणकर का सहयोग एनेस्थीसिया डॉक्टर गजानन यादव, सहायक लोकेश नागपुरे, राजेश राने ने सहयोग किया इस कठिन परिस्थिति में भी संक्रमित मरीज की शल्यक्रिया कर उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टर नोव्हिल प्रभु ब्राम्हणकर का परिजनों व परिचितो ने अभिनंदन किया।

Share Post: