आसमान में खिला इंद्रधनुष मौसम हुआ सुहाना

बुलंद गोंदिया। सोमवार 3 मई को शाम 5 बजे के दौरान मौसम में बदलाव आते हुए हल्की बारिश शुरू हुई साथ में ही आसमान में इंद्रधनुष की सतरंगी आभा फैल गई। जिसे कैमरे में शारदा अग्रवाल ने कैद कर पाठकों के लिए बुलंद गोंदिया को उपलब्ध करवाया जिसे देखकर बच्चे वह बड़ों सबका मन प्रफुल्लित हो गया मई माह के शुरू होते ही तेज गर्मी पढ़ रही थी लेकिन अचानक मौसम ने करवट लेते हुए हवा तूफान के साथ हुई बूंदाबांदी बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट आई जहां श्याम को भी लू के थपेड़े चल रहे थे। लेकिन इस मौसम के बदलाव से गर्मी से कुछ राहत मिली मौसम विभाग द्वारा भी विदर्भ के कुछ जिलों के साथ गोंदिया में भी हवा तूफान हुआ बारिश की चेतावनी दी गई थी कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के दौरान आसमान में इंद्रधनुष टी सतरंगी आभा का नजारा देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा जिस प्रकार आसमान में इंद्रधनुष की अनोखी छटा से मौसम सुहाना हो गया ठीक उसी प्रकार जल्द ही इस संक्रमण की महामारी से निजात मिल कर सभी नागरिकों का जीवन भी इंद्रधनुष की सप्तरंगी छटा के समान रोशन होगा।

Share Post: