स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही , सैंपल दिए बिना युवक को बताया पॉजिटिव

प्रशासन की लापरवाही से निगेटिव युवक को हो रही मानसिक परेशानी
बुलंद गोंदिया। कोरोना की जांच के लिए सैंपल देने के बाद पॉजिटिव और निगेटिव की जानकारी दी जाती है | परन्तु अब तो बिना सैंपल दिए भी पॉजिटिव दिखाने की घटना महाराष्ट्र के गोंदिया की है | गोंदिया जिले के गोंदिया तहसील में रावणवाड़ी के समीप बसे ग्राम के रहवासी सचिन बोपचे को बिना सैंपल दिए पॉजिटिव बताया गया है | जिससे युवक को मानसिक कष्ट सहन करना पड़ रहा है | दि.22 /04 /2021 को युवक सचिन बोपचे ने अपने चाचा कुंजीलाल बोपचे को कोरोना के जांच हेतु प्राथमिक आरोग्य केंद्र रजेगांव में लेकर गया था | जिसमे उसने अपने चाचा का ही सैंपल दिया था | खुद का नाम लिखवाया था मगर कुछ दिनों पहले आई हुई रिपोर्ट उन्हें उसी समय निगेटिव मिल गई इसीलिए तुरंत उन्होंने जांच करने से वहा पर स्थित आरोग्य कर्मचारी स्टाफ नर्स को जांच करने के लिए मना किया और उसने नाम भी काट दिया परंतु जब काफी दिनों बाद अहवाल आया तो उसमे बिना सैंपल दिए उन्हें पॉजिटिव बताया गया है | जब से युवक को इस बात का पता चला है युवक काफी परेशान है और उसे मानसिक कष्ट सहन करना पड़ रहा है | साथ ही युवक ने उनपर कार्यवाही करने के लिए .जिल्हाधिकारी और जिल्हा शल्य चिकित्सक केटीएस सामान्य रुग्णालय गोंदिया से पत्र द्वारा मांग की है | और उनके खिलाफ गुन्हा दाखल कर ऐसे कर्मचारियो को सेवामुक्त करने का उल्लेख भी पत्र में किया है |

Share Post: