मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नहीं मिला रहा निशुल्क राशन- लोकचंद बिसेन

किसान युवा क्रांति संघटना ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर दी आंदोलन की चेतावनी
बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण के दौरान लाकडाउन में जरूरतमंद गरीबों को राशन वितरण प्रणाली से फ्री राशन देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। परंतु अब तक उन्हें राशन नहीं मिला है इस मामले में किसान युवा क्रांति संघटना के जिला अध्यक्ष लोकचंद बिसेन ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द राशन वितरण करने की मांग की। यदि जल्द वितरण शुरू नहीं किया गया तो संघटना द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार के काम बंद हो जाने से जरूरतमंद गरीब वर्ग की सहायता के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा राशन वितरण प्रणाली से निशुल्क राशन वितरण करने की घोषणा कर आदेश दिया है। लेकिन जिले में अब तक प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण नहीं किया गया है ।इस संदर्भ में जल्द से जल्द राशन वितरण की मंजूरी देने तथा राशन वितरण शुरू करने की मांग को लेकर किसान युवा क्रांति संगठन के जिला अध्यक्ष लोकचंद बिसेन द्वारा गोरेगांव के तहसीलदार को ज्ञापन देकर मांग की है। यदि जल्द से जल्द उपरोक्त मांग को अमल में नहीं लाया गया तो संघटना द्वारा आक्रोश आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी ।इस अवसर पर संघटना के युवा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गौतम, गोरेगांव तहसील अध्यक्ष मिनाल राऊत, जिला महिला अध्यक्ष सुरेखा चौहान, सविता गौतम, निर्मला ढेकवार, वंदना मस्के, दिलेश्वर हुकरे, कमलेश पारधी, जितेंद्र मेश्राम, संजू गायधने, रामेश्वर गौतम, दिव्यम हुकरे ,कैलाश राहंगडाले, हिवराज पातोड़े वह संघटना के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share Post: