शहर की दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने 1 मई को महा रक्तदान शिविर

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण की महामारी में समस्त विश्व पीड़ित है। जिसमें अपना देश व जिला भी अछूता नहीं है। इस महामारी में गोंदिया के अनेको मित्र परिवारों ने अपना आधार स्तंभ खोया है। इसलिए सर्व समाज के उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में 1 मई को महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उपरोक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि अब हम और किसी को ना गवाएं अपनों को रक्त और प्लाज्मा की कमी ना हो जिसके लिए जो स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है ।वह स्वेछा से आगे आकर रक्तदान कर सकते हैं ऐसा आवाहन महा रक्तदान शिविर के आयोजक गोंदिया पहल प्लाज्मा की ने की है।
शहर में पहली बार प्लाज्मा डोनेशन
गोंदिया शहर में पहली बार प्लाजमा डोनेशन शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। क्योंकि शहर में संक्रमित मरीज जिन्हें प्लाज्मा की आवश्यकता होती है उसके लिए रायपुर, नागपुर व भिलाई से बुलवाना पड़ता है जो समय पर उपलब्ध नहीं हो पाता तथा आर्थिक रूप से भी काफी महंगा होता है। इसलिए गोंदिया पहल प्लाज्मा की ने यह अभियान चलाते हुए पहली बार प्लाज्मा डोनेट का अभियान भी शुरू किया है। जिसमें जीवन ज्योति ब्लड बैंक नागपुर के सहयोग से प्लाज्मा का डोनेशन भी किया जाएगा।
वैक्सीनेशन के पहले रक्तदान
1 मई से 18 से 45 वर्ष के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। वैक्सीन लगने के पश्चात 1 माह तक वह रक्तदान नहीं कर सकते तथा वर्तमान स्थिति में रक्त की कमी को देखते हुए वैक्सीनेशन के पहले वे अपना रक्त दान कर सकते हैं।
समय और स्थान
महा रक्तदान शिविर 1 मई को सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक के श्री नारायणी लान श्री रानी सती मंदिर के पास गणेश नगर गोंदिया में आयोजित किया गया है।
विशेष सूचना
आयोजकों द्वारा विशेष सूचना भी जारी की गई है इस महा रक्तदान शिविर के दौरान शासन के नियमों का पालन कड़ाई से किया जाएगा जिसमें सामाजिक अंतर रखना सभी के लिए अनिवार्य हैं तथा मास्क का उपयोग करना जरूरी है बिना मास्क के वे आयोजन स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकते।

Share Post: