बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शासन द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं ।जिसके अंतर्गत जिले से बाहर आने जाने के लिए निजी वाहनों को अब ई-पास लेना होगा जिसमें उन्हें कोविड- जांच करवाना होगा जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें यात्रा की मंजूरी मिलेंगी। जिसके लिए उन्हें शासन द्वारा जारी की गई ईपास लिंक पर आवेदन करना होगा। उपरोक्त आवेदन में कोविड-19 रिपोर्ट के साथ अन्य दस्तावेज जिसमें फोटो पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा यात्रा किस कारण से की जा रही है उसकी जानकारी भी देना होगा। संपूर्ण दस्तावेज प्राप्त होने के पश्चात ही उन्हें ई-पास प्राप्त होंगी साथ ही निजी वाहनों में 4 सीटर वाहनों में 3 यात्रियों की मंजूरी 7 सीटर वाहनों में 4 यात्रियों की ही मंजूरी मिल पाएंगी।
ई-पास लिंक – https://covid19.mhpolice.in/
जिले से बाहर आने जाने के लिए लगेंगे ई-पास देना होगा कोविड- नेगेटिव रिपोर्ट
