बुलंद गोंदिया।( देवेंद्र सेलोकर)- राज्य व जिले में बढ़ रहे कोरोनावायरस पर नियंत्रण लगाने के लिए राजस्व व स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नया अनोखा अभियान देवरी में शुरू किया गया है जिसमें बिना कारण घूमने वालों की जांच की जा रही है। देवरी के तहसीलदार विजय बोरुडे के नेतृत्व में देवरी स्वास्थ्य विभाग के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी ललित कुकड़े द्वारा देवरी शहर में बुधवार 21 अप्रैल को इस अभियान के अंतर्गत
चिचगढ़ चौक पर बिना कारण घूमने वाले, व्यापारी, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, रिक्शा चालक आदि 26 लोगों की जांच की गई जिसमें 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें देवरी के कोविड-19 सेंटर में भेजा गया इस अभियान के अंतर्गत जांच के दौरान तहसीलदार विजय बोरुडे तहसील स्वास्थ्य अधिकारी ललित कुकड़े, डॉक्टर सुनील येरने पुलिस कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
बिना कारण घूमने वाले 26 लोगों की जांच, 6 निकले पॉजिटिव देवरी स्वास्थ्य व राजस्व विभाग का अनोखा अभियान
