बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ, सहायक सुरक्षा आयुक्त एचडी देशपांडे के दिशा निर्देशानुसार गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी नंद बहादुर के नेतृत्व में यात्रियों की सुविधा के लिए गोंदिया रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर कोविड-19 हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया गया है। जो 24 घंटे शुरू रहेगा जहां पर हमेशा आरपीएफ के कर्मचारी मौजूद रहकर यात्रियों की सहायता करेंगे। जिसमें गोंदिया जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारियों एवं कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध अस्पताल, दवाई की दुकानें, समाजसेवी संस्थाएं, एंबुलेंस तथा अति आवश्यक आपातकालीन नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे ।साथ ही रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को ऑक्सीजन की कमी होने तथा किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया द्वारा तत्परता से उनकी जांच करवा कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभारी नंद बहादुर के नेतृत्व में उपलब्ध कराई जा रही है।
गोंदिया आरपीएफ ने रेल्वे स्थानक के मुख्य प्रवेश द्वार पर शुरू किया कोविड हेल्पलाइन सेंटर 24 घंटे मिलेंगी सुविधा
