कंटेनमेंट झोन की थोक दवाई दुकान बंद जिले में जीवन रक्षक दवाइयों की कमी की संभावना

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में कोरोना संक्रमण के चलते विभिन्न स्थानों पर कंटेनमेंट झोन बनाए गए हैं। इसी झोन के अंतर्गत शहर के मुख्य बाजार गोरेलाल चौक से श्री टॉकीज मार्ग पर पर भी कंटेनमेंट झोन का निर्माण किया गया है। किंतु उपरोक्त क्षेत्र के अंतर्गत शहर के अधिकांश दवाई दुकान है। वह थोक दवा विक्रेता उनकी दुकानें हैं लेकिन कंटेनमेंट झोन के नियम के अनुसार सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश शासन द्वारा दिया गया है। जिसके चलते उपरोक्त थोक दवा की दुकानें भी बंद हो गई है। जिसमें अवध बिहारी लाल एंड संस, गायत्री मेडिकोज, सिंध मेडिकल एजेंसी ,व शर्मा मेडिकल एजेंसी का समावेश है। विशेष यह है कि उपरोक्त एजेंसियों में अधिकांश के पास जीवन रक्षक दवाइयों की डीलरशिप है लेकिन दुकानें बंद हो जाने से जिले के चिल्लर दवा विक्रेता उनको उपरोक्त दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके अलावा अन्य जो दुकानें शुरू है उन पर भी अतिरिक्त बोझ आ जाने से तथा कर्मचारियों की भारी कमी होने के चलते थोक एजेंसियों द्वारा भी अपना व्यवसाय बंद करने मनसा जाहिर की है। जिसके चलते जिले में जीवन रक्षक दवाइयों की कमी होने की संभावना बनी हुई है ।इस संदर्भ में दवा विक्रेताओं व जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों जिसमें जिला अधिकारी, विधायक विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल ,राजेंद्र जैन को भी इस विषम परिस्थिति की जानकारी देकर अवगत कराया कि अगर यही स्थिति बनी रही तो दवाइयों की कमी के चलते जिले में हाहाकार मच सकता है। जिसके लिए जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाकर सहयोग करने की मांग की है।
पर्याय व्यवस्था का प्रयास शुरू
कंटेनमेंट झोन में दुकाने शुरू नहीं रखी जा सकती लेकिन थोक दवाइयों की एजेंसियों के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर पर्यायी व्यवस्था करने की कार्यवाही की जा रही है।
वंदना सवरंगपते उपविभागीय अधिकारी गोंदिया

Share Post: