बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमनी निवासी लालचंद पटले के मकान में शनिवार 10 अप्रैल की दोपहर अचानक आग लग गई। दिन का समय होने से आग पर नियंत्रण जल्द ही पाया गया लेकिन इस घटना में पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ ।इस घटना की जानकारी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य अखिलेश सेठ को मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे इस समय उनके साथ उपसरपंच शिवलाल नेवारे विवाद मुक्त समिति के जीवन दमाहे, लालचंद पटले उपस्थित थे। अखिलेश सेठ ने ग्राम के पटवारी ठाकरे मैडम को जल्द से जल्द घटना का पंचनामा तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा तथा पीड़ित परिवार लालचंद पटले को शासन के नियमानुसार नुकसान भरपाई देने की मांग की।
टेमनी मकान में लगी आग जनहानि नहीं
