आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्राम सेवक रंहागडाले के शव को गोरेगांव पुलिस थाने में रखकर परिजनों का आंदोलन

बुलंद गोंदिया। गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुरहाड़ी में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी एस.सी रंहागडाले द्वारा सरपंच के पति मार्तंड बाबूराव पारधी की प्रताड़ना से तंग आकर 24 मार्च को विषैले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी उपचार के दौरान 29 मार्च को मौत हो गई। विशेष यह है कि उपरोक्त प्रकरण में मृतक द्वारा अपने सुसाइड नोट में सरपंच के पति पर आरोप लगाया था जिसके चलते मृतक की पत्नी फरियादी अंत कला रंहागडाले की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस थाने में धारा 309 व 109 के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन 30 मार्च को मृतक का शव विच्छेदन गोंदिया के शासकीय चिकित्सालय में होने के पश्चात शव को गोरेगांव पुलिस थाने के प्रांगण में रखकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग परिजनों द्वारा करते हुए जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगा तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी प्रकार का हल सामने नहीं आने से पीड़ित परिवार द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।

Share Post: