किसान की झोपड़ी पर ग्राम पंचायत ने चलाया बुलडोजर, ग्राम पंचायत प्रशासन पर कार्रवाई की मांग

बुलंद गोंदिया।( महेंद्र गजभिए)- गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम इर्री निवासी किसान ओंकार नंदलाल दमाहे के खेत में बनाई गई झोपड़ी को ग्राम पंचायत द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान नंदलाल दमाहे अपनी पुश्तैनी कृषि जमीन गट क्रमांक 1346 में अपने परिवार के साथ रहने के लिए झोपड़ी का निर्माण कर उस में रह रहा था किंतु किसान की वह झोपड़ी ग्राम पंचायत की जमीन पर बनाई गई ऐसा आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर झोपड़ी को तोड़ दिया गया जिससे किसान की आवश्यक सामग्री नष्ट होने के साथ भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। वह खुले आसमान के नीचे आ गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम में करीब 100 से अधिक नागरिकों ने ग्राम पंचायत की विभिन्न जगह पर अतिक्रमण किया है इतना ही नहीं एक निजी स्कूल भी अतिक्रमण की जगह पर निर्माण की गई है। जिस पर सरपंच व सचिव द्वारा कार्यवाही ना कर निजी स्थान पर बनाई गई एक झोपड़ी को तोड़ा गया है। इसके अलावा जो वास्तव में अतिक्रमण है उन्हें तोड़ा नहीं जा रहा है साथ ही उपरोक्त कार्यवाही के लिए सरपंच व सचिव द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर कार्रवाई की गई है साथ ही इस संदर्भ में ग्रामसभा का किसी भी प्रकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं करवाया गया जब इस संदर्भ में सरपंच व सचिव से जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया तो नॉटरिचेबल पाये गए। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा मनमानी कर निजी स्थान पर बनाई गई झोपड़ी को तोड़ा गया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कर सरपंच, सचिव, खंड विकास अधिकारी व तहसीलदार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग व नुकसान भरपाई देने की मांग नागरिकों व पीड़ित किसान द्वारा की गई है। यदि नुकसान भरपाई वह कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
मामला गंभीर जांच होनी चाहिए
किसान की झोपड़ी मनमाने तरीके से तोड़ना यह मामला काफी गंभीर है। इसमें सरपंच व सचिव की मनमानी है साथ ही इसमें वरिष्ठ अधिकारियों का भी दबाव था जिसकी उच्च स्तरीय जांच होना आवश्यक है
रवि तरोने उपसरपंच ग्राम पंचायत इर्री

Share Post: