बढ़ते कदम सिंधु सेवा समिति का सामूहिक होली श्रद्धांजलि कार्यक्रम रद्द, कोरोना के चलते घरों में सादगी से मनाया जाएगा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया की सामाजिक संस्था बढ़ते कदम सिंधु सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष रंग उत्सव के दिन होली श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से होने वाले आयोजन को स्थगित कर सादगी से घरों पर मनाने का निर्णय लिया है। जिसमें सामूहिक बैठक ना कर होली श्रद्धांजलि परंपरा को भी कायम रखा जाए विशेष यह है कि संस्था द्वारा वर्ष भर में समाज के जिन घरों में गम हुआ है। उन्हें गुलाल का टीका लगाकर श्रद्धांजलि पत्र दिया जाता था लेकिन इस बार संस्था द्वारा सभी घरों में जाकर सादगी से मनाते हुए उन्हें गुलाल का एक पैकेट व श्रद्धांजलि पत्र दिया जाएगा। जिसके लिए संस्था के संस्थापक महेश लालवानी, अध्यक्ष सुनील पृथ्यानी, दीपक लालवानी, महेश हसीजा, श्रीचंद डोडानी, सोनू नागदेव, शंकर मोटवानी व समस्त बढ़ते कदम के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहयोग कर रहे हैं। इस प्रकार की जानकारी नेत्रमित्र नरेश लालवानी द्वारा दी गई है ।

Share Post: