पुलिस हवलदार को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों धर दबोचा

डुग्गीपार पुलिस थाने में कार्यरत हवलदार संजय उमाजी वडेट्टीवार को
बुलंद गोंदिया। डुग्गीपार पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस हवलदार संजय उमाजी वडेट्टीवार को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए 25 मार्च कोहमारा चौक पर गोंदिया एंटी करप्शन द्वारा रंगे हाथों धर दबोचा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता किसान 7 मार्च को अपने कृषि के लिए कीटनाशक दवाई लेने के लिए अपने दुपहिया क्रमांक एम.एच 35- ए.डी 1153 से गया था इसी दौरान परिसर में जुआ अड्डे पर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी जिसमें उपरोक्त स्थान पर फरियादी की रखी दुपहिया वाहन को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया था। इस संदर्भ में जब फरियादी डोंगरगांव के बीट अमलदार वडेट्टीवार से मिलकर मोटरसाइकिल क्यों लाए मुझे वापस करो पूछने पर आरोपी द्वारा कहा कि तुम्हारी मोटरसाइकिल जुए के मामले में जप्त की गई है तथा कोर्ट से मोटरसाइकिल को छुड़वा। जिसके पश्चात 18 मार्च को फरियादी द्वारा मोटरसाइकिल छुड़वाने के लिए कोर्ट में आवेदन करने के लिए मोबाइल पर संपर्क कर कहा तो वडेट्टीवार द्वारा फरियाद से कहा की तुम्हें जुए के मामले में गिरफ्तार नहीं होना है तथा अपनी मोटरसाइकिल छुड़वाना है तो चुपचाप 2 हजार दे दो लेकिन फरियादी द्वारा 2हजार नहीं दे सकने तथा 1हजार देने की बात की फिर भी फरियादी द्वारा 2हजार रुपए की ही मांग की गई। जिस पर रिश्वत न देने की मंशा लेकर फरियादी द्वारा इसकी शिकायत गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो में करवाई गई जिसके पश्चात 25 मार्च को एसीबी द्वारा जाल बिछाकर कोहमारा चौक पर आरोपी को 2हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा तथा आरोपी के खिलाफ डुग्गीपार पुलिस थाने में धारा 7 भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 सुधारित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेडकर ,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दूद्लवार, मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में गोंदिया के उपअधीक्षक रमाकांत कोकाटे ,स.फो शिवशंकर तुबंड़े, विजय खोबरागड़े, पो. हवा प्रदीप तुलसकर, ना.पो.शि रंजीत बिसेन, राजेंद्र बिसेन, नितिन राहंगडाले द्वारा की गई।

Share Post: