वन्यजीव हिरण व दुपहिया की टक्कर हिरण की मौत दुपहिया सवार जख्मी, आमगांव- गोंदिया मार्ग पर दहेगांव के समीप हुआ हादसा

बुलंद गोंदिया। ( आनंद शर्मा आमगांव)-गोंदिया जिले के वनों में वन्य जीव विचरण करते हैं। लेकिन ग्रीष्मकाल शुरू होते ही वे पानी की तलाश में वनों से निकलकर ग्रामों व मार्गों पर भटकते रहते हैं। जिसके चलते दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं। इस प्रकार की दुर्घटनाओं में वन्यजीवों के साथ मानव को भी नुकसान होता है। इसी प्रकार का एक मामला 24 मार्च बुधवार को आमगांव- गोंदिया मार्ग पर दहेगांव के समीप मुख्य मार्ग पर घटित हुआ दुपहिया सवार वाहन क्रमांक एमएच 35 डब्लू 0489 मार्ग से जा रहा था इसी दौरान मार्ग के दूसरी ओर जाने का प्रयास करने के चक्कर में हिरण व दुपहिया की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें हिरण ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया तथा दुपहिया सवार 2 लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया घटनास्थल के समीप स्थित गुरुकृपा आदिवासी आश्रम शाला के कर्मचारी कमलकिशोर व संजय द्वारा इसकी सूचना वन्य जीव प्रेमी रघुनाथ भूते को तथा वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के आर.ओ दशारियां, के.वी कदम, विजय सोनवाने, राहुल मानकर, येतलाल केवट द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृत हिरण का पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ एस बी पटले के माध्यम से शव विच्छेदन करवाया गया। उपरोक्त घटना के पश्चात वन्य जीव अत्याचार प्रतिबंधक सदस्य रघुनाथ भूते ने वन विभाग, जिला अधिकारी से मांग की गई उपरोक्त क्षेत्र में इस प्रकार की घटना आए दिन घटित होती है जिससे वन्य जीव के साथ-साथ नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ती है इस और जल्द से जल्द सुरक्षा के उपाय किए जाए।

Share Post: