कोरोना के खिलाफ लड़ाई में माताए व बहने निभाए अपना दायित्व – तानिया भागवानी

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र के साथ-साथ गोंदिया जिले में भी कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। जिसके खिलाफ लड़ाई में माताएं वह बहने भी अपना दायित्व निभाए जिससे इस लड़ाई में सभी को को सुरक्षित रखा जा सके ऐसा आवाहन सिंधी जनरल पंचायत महिला समिति की अध्यक्ष तानिया भागवानी ने कीया है। उन्होंने आगे कहा कि आओ हम सब मिलकर अपने घरों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें। जिसके लिए घर से जब भी पुरुष या बच्चे बाहर निकले तो हम यह सुनिश्चित करें कि उन्होंने मास्क पहना है कि नहीं, बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर रोक लगाएं, शासकीय दिशा निर्देश के अनुसार घर के बुजुर्ग व निश्चित की गई उम्र सीमा के सभी सदस्यों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें, घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, जब भी घर में कोई प्रवेश करे तो उन्हें सैनिटाइजर लगाने के लिए कहे साथ ही साबुन से हाथों को साफ करवाएं। साथ ही परिवार के बच्चों व बुजुर्गों के भोजन पर विशेष ध्यान देकर पोस्टिक आहार दे साथ ही समय-समय पर आयुर्वेदिक काढ़ा वह गर्म पानी अपने परिवार को अवश्य पिलाएं ऐसी अनेक छोटी-छोटी बातों का नियम से पालन कर बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण से अपने परिवार की रक्षा करने का दायित्व माताए व बहने कर सकती है। उपरोक्त आवाहन सिंधी जनरल पंचायत की महिला समिति की अध्यक्ष तानिया भागवानी व समस्त कार्यकारिणी के सदस्य बहनों द्वारा की गई है।

Share Post: