वनों का करे संरक्षण, आग लगने पर वन विभाग को दे जानकारी -रामानुजम

विश्व वन दिवस के अवसर पर किया आवाहन
बुलंद गोंदिया। विश्व वन दिवस के अवसर पर गोंदिया वन परीक्षेत्र अंतर्गत आने वाले संयुक्त वन व्यवस्थापन समिति गंगाझरी में विश्व वन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि वन संरक्षक तथा संचालक नवेगांव -नागझीरा व्याघ्र प्रकल्प के रामानुजम ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए वनों का करे संरक्षण तथा नुकसान ना पहुंचाएं तथा ग्रीष्म काल के दौरान वनों में आग लगने की घटना सामने आने पर वन विभाग को सूचित करने के साथ ही नागरिक आग बुझाने में सहयोग करें । ग्रामीण क्षेत्र में वन्य प्राणियों के आने पर तत्काल वन कर्मियों से संपर्क कर इसकी जानकारी दें देने का आवाहन आयोजित अवसर पर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यक्रम के अध्यक्ष व प्रमुख अतिथियों के हस्ते पौधारोपण किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन व प्रस्तावना सहायक वन संरक्षक आर.आर सदगीर ने रखा कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख अतिथि के हस्ते मोहा फूल का संकलन करने वाले ग्रामीणों को ग्रीन मेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम के सरपंच, उपसरपंच ,संयुक्त वन व्यवस्थापन समिति के पदाधिकारी गांव के प्रतिष्ठित नागरिक तथा वन कर्मचारी वन परीक्षेत्र अधिकारी सुशील नादवटे, एमएस झोरे, एन.डी यादव ,मेहर, लाडोकर तथा वन कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गोंदिया वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बीट में विश्व वन दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें गंगाझरी, भानपुर, टेमनी, सहेसपुर, कटंगी कला, गर्रा ,लोहारा, विजयटोला ,पांगड़ी का समावेश है।

Share Post: