बोगस पत्रकारों पर करे कार्रवाई आमगांव पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया

बुलंद गोंदिया। संपूर्ण गोंदिया जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग पत्रकारिता के नाम पर गलत कार्य कर अधिकृत प्रतिष्ठित पत्रकारों को बदनाम कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही की मांग का ज्ञापन आमगांव तहसील पत्रकार संघ द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन तहसीलदार आमगांव को देकर मांग की है। गौरतलब है कि गोंदिया जिले में गत कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर प्रेस लिखकर वह ऑनलाइन मीडिया के नाम पर जिसमें किसी भी प्रकार का शासकीय पंजीयन ना होने के बावजूद कुछ स्वयं घोषित लोग नागरिक व अधिकारियों पर अपना प्रभाव दिखाने के लिए तथा यूट्यूब पर चलने वाले चैनल के पत्रकार बन चुके हैं। वह किसी भी अधिकृत समाचार पत्र में काम नहीं करते केवल संकेत स्थल पर गलत लिखकर नागरिकों व अधिकारियों पर धौंस जमाने का कार्य बोगस पत्रकार कर रहे हैं। विशेष यह है कि सूचना व प्रसारण मंत्रालय में पंजीयन ना होने के बावजूद युटुब पर अनेक चैनल शुरू है जिसके चलते सामाजिक स्तर पर होने वाले अन्याय व सामान्य जनता का पक्ष रखने वाले अधिकृत पत्रकार बदनाम हो रहे हैं। इसके चलते जिले के बोगस पत्रकारों पर कार्यवाही करने की मांग का ज्ञापन गोंदिया जिला मराठी पत्र से संलग्न आमगांव तहसील पत्रकार संघ द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन तहसीलदार आमगांव को सौंपा। इस अवसर पर ईसुलाल भालेकर, राधाकिशन चुटे ,सुनील क्षीरसागर, राजीव फुंडे, नरेंद्र कावड़े, रितेश अग्रवाल, रेखलाल टेंभरे, महेश मेश्राम, विकास शर्मा, आनंद शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित थे।

Share Post: