रेलवे ई- टिकट की कालाबाजारी दलाल पर आरपीएफ क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। रेलवे की ई- टिकट की कालाबाजारी करने वाले दलाल दहेगांव जिला बालाघाट निवासी अतीत रोशन लाल पटेल पर आरपीएफ क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई कर धर दबोचा। आर.पी.एफ क्राइम ब्रांच को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की उपरोक्त दलाल रेलवे ई- टिकट की कालाबाजारी कर रहा है। जिस पर क्राइम ब्रांच के निरीक्षक एस. दत्ता, सहायक उपनिरीक्षक एस.एस ढ़ोके, प्रधान आरक्षक आर.सी कटरे, आरक्षक एस.बी मेश्राम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई । जिसमें आरोपी अपनी तीन अलग-अलग पर्सनल आईडी से टिकट बना कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए अवैध रूप से बिक्री कर रहा था। तथा वह आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट भी नहीं था जिसके पास से बनाई गई बारिश ई- टिकट जिसका मूल्य 11039 बरामद किया गया तथा आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए बालाघाट रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Share Post: