किसानो व नागरिको के हित के लिये सदैव तत्पर  – प्रफुल सांसद पटेल

ग्राम गोवारीटोला (निंबा) में सांसद पटेल का जनता से संवाद
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में शुक्रवार 12 मार्च को जनसंपर्क व कार्यकर्ताओं से भेंट कार्यक्रम के तहत ग्राम गोवारीटोला (निंबा) ता. गोरेगाव मे भाष्कर मेंढे के निवास स्थान के प्रांगण मे राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी व्दारा आयोजित बैठक में सांसद प्रफुल पटेल ने परिसर के नागरिको व पक्ष पदाधिकारीयो से भेंट कर चर्चा की व स्थानिक समस्याओं पर संवाद साधा. किसानो व नागरिको के हित में सदैव तत्परता से कार्य करने के लिये कटिबध्द रहने की बात उन्होंने अपने संबोधन में कही । पक्ष कार्यकर्ताओ से आगामी स्थानिक स्तर के चुनावो के लिये तैयार रहने व महाविकास आघाडी व्दारा जनहित में किये जा रहे कार्यो की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिये पक्ष  पदाधिकारी सक्रियता से कार्य करे एैसा आव्हान किया ।
सांसद पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद सबसे पहले किसानों को धान पर बोनस देने का काम हमने किया. पिछले साल राज्य सरकार कोरोना अवधि के कारण वित्तीय संकट में थी फिर भी धान उत्पादकों के लिए कुल 1,400 करोड़ रुपये के बोनस की मंजूरी दी, इस साल भी 2 हजार करोड रुपये धान उत्पादक किसानों को बोनस के रूप मे मिलेगा।
कार्यक्रम में सांसद पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखकर अन्य पक्ष के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष में प्रवेश किया।
कार्यक्रम में सांसद प्रफुल पटेल के साथ विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, खुशाल बोपचे, केवल बघेले , रामु हरिणखेडे, सोमेश रहांगडाले, के. के. डोंगरे, बाबा बहेकार, बाबा बोपचे, भास्कर मेंढे, कल्पना बहेकार, अनिता तुरकर, देवचंद सोनवाने, लालचंद चौहान, सुरेंद्र रहांगडाले, चौकलाल येडे, गणेश पारधी, आनंद बडोले सहित अन्य उपस्थित थे। .

Share Post: