जबलपुर गोंदिया- चांदा पोर्ट के बीच सप्ताह में 3 दिन चलेंगे स्पेशल ट्रेन, 8 मार्च को रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिखाएंगे हरी झंडी

बुलंद गोंदिया। गोंदिया से जबलपुर तक ब्रॉडगेज रेल लाइन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात अब दूसरी नई ट्रेन भी इस रूट पर चलने को तैयार है। जिसमें जबलपुर- गोंदिया- चांदापोर्ट तक सप्ताह में 3 दिन स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से शुरू हो रही है। रेलवे विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल शाम 4:30 बजे हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। विशेष यह है कि इस लाइन पर रीवा- इतवारी सुपर फास्ट ट्रेन के परिचालन के पश्चात अब जबलपुर से चांदा पोर्ट तक सप्ताह में 3 दिन यह दूसरी ट्रेन शुरू हो रही है। उपरोक्त ट्रेन का क्रमांक 02274 जबलपुर से शुरू होकर मदन महल 4;38 नैनपुर 7;55 बालाघाट रात 8:55 तथा गोंदिया 9;55 पर पहुंचकर चांदा पोर्ट रात 1:00 बजे पहुंचेंगे 9 मार्च को चांदा पोर्ट से जबलपुर ट्रेन क्रमांक 02273 चांदा पोर्ट से दोपहर 2;50 पर रवाना होंगी जो गोंदिया में शाम 6;15 बालाघाट 7;10 नैनपुर 830 जबलपुर 11;25 को पहुंचेंगे तथा यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को चलेंगी इसी प्रकार जबलपुर चांदा पोर्ट 02274 स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 11 मार्च को सुबह 5:15 पर रवाना होंगी जो नैनपुर सुबह 8:10 बालाघाट 9;35 गोंदिया 10;15 पर पहुंचकर चांदा पोर्ट दोपहर 1:45 पर पहुंचेंगे यह ट्रेन सप्ताह में मंगल, गुरु, शुक्र को चलेंगी ।

Share Post: