बुलंद गोंदिया।( संतोष रोकड़े)- अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले संरक्षित वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 756 पाथरी- रीठी के बीच 2 मार्च की शाम वनमजुर पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकड़ी निवासी वन मजूर प्रेमलाल गोविंदा मेश्राम 54 वर्ष अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र में दस्त लगा रहा था अचानक उस पर भालू द्वारा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात गोंदिया के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। विशेष यह है कि उपरोक्त तहसील में 1 मार्च को वन्य जीव के हमले में एक चरवाहे की मौत होने के पश्चात दूसरे ही दिन भालू के हमले में वन मजूर के जख्मी होने से परिसर में के नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो रहा है। विशेष यह है कि गत कुछ समय से उपरोक्त क्षेत्र में वन्य प्राणियों के द्वारा हमला किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।
वनमजुर भालू के हमले में जख्मी
