2 भालुओ की गीतांजलि एक्सप्रेस से कटकर मौत मुंबई हावड़ा लाइन पर गंगाझरी के पास हुआ हादसा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगाझरी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित रेलवे चौकी के पास बुधवार 3 मार्च की सुबह 5:00 बजे के दौरान हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आकर 2 भालुओं की मौत हो गई।मृतक दोनों भालू नर प्रजाति के होने के साथ ही उनकी उम्र ढाई से तीन वर्ष की बताई गई है। इस घटना की जानकारी गोंदिया वन विभाग को मिलते ही सहायक वन संरक्षक एस.एस सदगिर व वन परिक्षेत्र अधिकारी सुशील नादंवटे, वन क्षेत्र सहायक आर. भांडारकर,बिट रक्षक बी.टी खरौले अन्य सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक भालुओ का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए पशु चिकित्सालय में भिजवाया। विशेष यह है की उपरोक्त क्षेत्र संरक्षित वन क्षेत्र नागझिरा से लगा होने के चलते ग्रीष्म काल के शुरू होते ही पानी की तलाश में वन्य जीव वनों से बाहर निकल कर पानी की तलाश करते हैं। जिसके चलते रेलवे लाइन पार करते समय इस प्रकार की घटना घटित हो जाती है। इसके पूर्व भी अनेकों बार तेंदुआ व अन्य वन्यजीवों की मौत उपरोक्त परिसर में हो चुकी है। जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा सुरक्षा के कदम उठाया जाए।

Share Post: