सेजगांव व सावरा जि.प शाला में मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न कामों का विधायक विजय रहांगडाले ने किया भूमिपूजन

बुलंद गोंदिया। तिरोडा तहसील के अंतर्गत आने वाले सेजगांव व सावरा कि जिला परिषद शाला में मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न भौतिक सुविधाओं के कार्यों का भूमिपूजन विधायक विजय रहांगडाले द्वारा किया गया। स्कूली विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े प्रमाण पर निधि खर्च की जाती है। लेकिन अब आधुनिक समय में ई- लर्निंग की शुरुआत की गई है। जिसमें कंप्यूटर के माध्यम से विद्यार्थियों दी जाने वाली शिक्षा रूचि निर्माण करने मे भौतिक सुविधाओं के अभाव में इसमें बाधा निर्माण होती हैं। लेकिन अब महात्मा गांधी रोजगार हमी योजना के माध्यम से उपरोक्त सुविधाएं शालाओं में उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके अंतर्गत स्कूलों व आंगनवाड़ी परिसर में रेनवाटर हार्वेस्टिंग, षोसखड्डा, शौचालय का निर्माण, खेल मैदानों का निर्माण, सुरक्षा दीवार, आवश्यकतानुसार पेविंग ब्लॉक आदि विभिन्न विकासात्मक कार्य शुरू किए गए हैं। जिसके चलते विधायक विजय रहांगडाले द्वारा जिला परिषद शाला सेजगांव में खेल मैदान का निर्माण व जिला परिषद स्कूल सावरा में सुरक्षा दीवाल निर्माण के कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मदन पटले युवा मोर्चा के ओम कटरे, एपीएमसी संचालक बिसेन , गट विकास अधिकारी मधु पारधी , पशु वैद्यकीय अधिकारी प्रकाश गंगापारी सरपंच कंठीलाल पारधी, उपसरपंच स्वप्निल महाजन, सावरा के सरपंच वंदना राने, उपसरपंच गिरधारी बानेवार, कैलाश पटले गौरी पारघी तथा गांव के प्रतिष्ठित नागरिक व शिक्षक उपस्थित थे।

Share Post: