बुलंद गोंदिया।( विजेंद्र मेश्राम )-गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले बिरसी विमानतल प्रशासन द्वारा अधिग्रहित भूमि के 106 परिवारों के पुनर्वसन के लिए 24 फरवरी को आरक्षित जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें 32 परिवार जो करीब 20 से 25 वर्ष से वहां पर निवास कर रहे थे उनके मकानों को जेसीबी की सहायता से नेस्तनाबूद किया गया जिसके चलते हटाए गए 32 अधिक्रमित परिवार द्वारा अपने आश्रय के लिए बिरसी ग्राम पंचायत कार्यालय में डेरा जमा लिया है। विशेष यह है कि 106 परिवार अपने पुनर्वसन के लिए विमानतल के सामने धरना आंदोलन कर रहे हैं उनकी पुनर्वसन निधि शासन के खाते में जमा की गई है। लेकिन उन्हें जो जमीन दी गई कि उस पर भी अतिक्रमण होने के चलते उनका पुनर्वसन कार्य में विलंब हो रहा था जिसके चलते समय- समय पर उन्हें आंदोलन भी करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए 24 फरवरी को विमानतल प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गई किंतु एक और पुनर्वसन के लिए अतिक्रमण हटाकर 32 परिवारों को बेघर कर दिया है। जिससे उनके सर से भी छत उजड़ गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन अतिक्रमणकारियों के बीच तनातनी की स्थिति निर्माण हुई लेकिन पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसके पश्चात जिन्हें हटाया गया वे सभी अपने परिवार सहित ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर धरना दीया।
हम भी करेंगे आंदोलन
106 परिवारों के पुनर्वसन के लिए हटाए गए अतिक्रमण में हमें बेघर किया गया है। जिसके चलते हम भी आंदोलन कर धरना करेंगे ऐसा चेतावनी 32 परिवारों के सदस्यों द्वारा प्रशासन को दी गई।
बेघर परिवारों की प्रशासन करे व्यवस्था
जिन लोगों का मकान अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान तोड़ा गया उनमें से अधिकांश लोगों के पास किसी भी प्रकार की जमीन व अन्य व्यवस्था ना होने से वह ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंच गए हैं ।जिससे उनकी रहने व खाने की व्यवस्था का संकट निर्माण हो गया है। जिसकी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किए जाने की मांग बिरसी के सरपंच नरेंद्र पंडेले ने की है।
बिरसी -106 परिवारों के पुनर्वसन के लिए हटाया गया अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाए जाने पर 32 परिवारों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में डाला डेरा
