गोंदिया के 3 युवकों को गांजा सहित डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंद गोंदिया। (प्रतिनिधि डोंगरगढ़ )-छत्तीसगढ़ राज्य के डोंगरगढ़ में गांजा बिक्री के उद्देश्य से पहुंचे गोंदिया के 3 युवकों को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस पत्र के अनुसार 23 फरवरी को मुखबिर से गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की बस स्टैंड सुलभ शौचालय के पास स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक एमपी- 09 \सीएन- 2824 मे गोंदिया निवासी तीन युवक जिसमें कुंभारे नगर गौतम बुद्ध वार्ड निवासी विश्वजीत नामदेव मेश्राम, शास्त्री वार्ड निवासी रोशन शिवचरण यादव, ढाकनी निवासी हरीश नारायण पालंदुरकर गांजा रखकर बिक्री करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके पश्चात पुलिस दल द्वारा छापामार कार्रवाई कर तलाशी लिए जाने पर वाहन से एक पॉलिथीन में 1 किलो 536 ग्राम गांजा जिसकी अंदाजन कीमत 15 हजार थी उपरोक्त संदर्भ में आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज पेश किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ प्रतिबंधक कानून की धारा 20( ख )(एन) के तहत दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डी. श्रवन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी चंद्रेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी एलेग्जेंडर कीरो द्वारा की गई।

Share Post: