शिवाजी जयंती पर रायगढ़ किले की प्रतिकृति का निर्माण

बुलंद गोंदिया। हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक व महाराष्ट्र के जन-जन के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 जयंती के अवसर पर गोंदिया के क्राफ्ट कलाकार शैलेश नरडे ने इस अवसर पर रायगढ़ किले की प्रतिकृति का निर्माण किया उपरोक्त कार्य मनोहर चौक स्थित अपनी दुकान के प्रांगण में किला बना कर शिवाजी महाराज की कांस्य प्रतिमा का पूजन किया। उन्होंने अपनी यह कलाकृति पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देते हुए हिटलान फोम की सीट से निर्माण किया विशेष यह है कि क्राफ्ट कलाकारी के माध्यम से प्रतिवर्ष विभिन्न अवसरों पर वह अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देते हैं। जिसमें कागज के इको फ्रेंडली गणेश जी का निर्माण हो या पोले के अवसर पर नंदी बैल का निर्माण करते हैं। किले के निर्माण में उनका सहयोग चंद्रशेखर भोंडे ने किया तथा शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर विनम्र अभिवादन किया गया।

Share Post: