नागराधाम में तहसील स्तरीय युवा सम्मेलन २१ फरवरी को

बुलंद गोंदिया। पंचमुखी नागरेश्वर महादेव की नगरी नागराधाम मे पहली बार युवओ के लिए युवा शक्ती – राष्ट शक्ती संघटन नागराधाम के तत्वाधान मे तहसील स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन रविवार 21 फरवरी को किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन समग्र भारत मे राष्टीय युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। नित्यही हमारे सनातन धर्म एवं संस्कृती पर आक्रमण हो रहे है। ऐसे मे युवाओं मे सेवा, संस्कार, त्याग, विनम्रता, आत्मविश्वास, तथा देशभक्ती, के गुणो को बढावा देना अति आवश्यक हो जाता है। आज की युवा पिढी गंभीर समस्याओं से जुझ रही है। आत्मविश्वास की कमी, स्पर्धा परीक्षा के युग मे भविष्य की चिंता, ऐसे मे यह युवा संमेलन इन सभी बातो का विशेष ध्यान से रखते हुये आयोजीत किये जाने की जानकारी नागरा के सामाजिक कार्यकर्ता टिटुलाल लिल्हारे ने नागराधाम भैरव मंदीर मे आयोजीत पत्रपरिषद मे दी। इस अवसर पर सुरेश लिल्हारे, ओम बारेवार व अन्य युवा उपस्थित थे। इस युवा सम्मेलन के बारे मे अधिक जानकारी देते हुए उन्होने कहा की इस कार्यक्रम मे युवाओ को मार्गदर्शन करने के लिए भोपाल जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर लोकेश लिल्हारे, गोंदिया के जिल्हाधिकारी दिपककुमार मिना, जिल्हा पोलीस अधिक्षक विश्व पानसरे, गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, टिटुलाल लिल्हारे, डॉ. स्वेतल संजय माहुले, सुरेश लिल्हारे, इंजि. ओम बारेवार आदी मार्गदर्शन करेंगे। इस युवा संमेलन कार्यक्रम मे योगासत्र, भारत के विशेष विविध आवश्यक विषयो पर युवाओं का आपस मे चर्चासत्र, विविध खेल, छु लो आसमान, किसने रोका है यह प्रेरणादायक कार्यक्रम, स्पध्र परीक्षा के लिए मार्गदर्शन, युवाओं को देश के लिये जिम्मेदारी तथा सनातन संस्कृती एवं भारत गौरवशाली इतिहास के बारे मे तथ्य, रोजगार के लिए मार्गदर्शन, वैद्यकीय मार्गदर्शन एवं सरकार ने जो नई शिक्षा निती लागू की है उस पर जानकारी, यह सभी विषय सम्मिलीत होंगे। इस पत्रपरिषद मे युवा सहपाठी वर्षा ठाकुर, नेहा बारेवार, सिध्दी ठाकुर, ज्योती बावणकर, दुर्गा लिल्हारे, दुर्गा नेवारे, नंदिनी नेवारे, स्वाती मानकर, अलका सिंगमारे, ज्योती बांते, प्रताप गंगभोज आदी उपस्थित थे।

Share Post: