बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा बकाया टैक्स वसूली अभियान के अंतर्गत बुधवार 17 फरवरी को 5 मकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। जिसमें 1 मकान को सील किया गया चार अन्य ने टैक्स जमा किया। नप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुभाष वार्ड संगम बिल्डिंग रावण मैदान के समीप निवासी भेरूमल मूलचंद गोप लानी जिन पर 2003 से 35254 टैक्स बकाया था जिनके मकान को सील किया गया। इसके अलावा सुभाष वार्ड स्थित उद्धवदास जसूजा पर सीलिंग की कार्रवाई की गई लेकिन संबंधित द्वारा टैक्स जमा किए जाने पर उसे खोला गया अन्य कार्यवाही में चंद्रशेखर वार्ड स्थित नत्थूजी लिखीराम नागपुरे , माधवदास खटवानी, भोजराज ठाकरे पर अधिपत्र जारी कर सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गई थी परंतु संबंधी तो द्वारा टैक्स जमा किए जाने पर कार्यवाही को स्थगित किया गया। विशेष यही कि अब नगर परिषद द्वारा निवासी संपत्ति धारको जिन पर टैक्स बकाया है जिसकी वसूली के लिए बड़े प्रमाण पर कार्यवाही शुरू की गई है। जिसके चलते अब मकान व अन्य सामान की जब्ती भी की जाएंगी। उपरोक्त कार्रवाई मुख्य अधिकारी करण चौहान के मार्गदर्शन में उपमुख्य अधिकारी व टैक्स अधीक्षक विशाल बनकर तथा टैक्स विभाग कर्मचारियों द्वारा की जा रही ।
टैक्स वसूली 5 मकानों पर सीलिंग की कार्रवाई 1 को किया सील
