विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का विभिन्न मांगों को लेकर धरना आंदोलन

बुलंद गोंदिया। विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा गोंदिया शहर के डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक धरना आंदोलन किया गया तथा अपनी मांगों का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा। विभिन्न प्रमुख मांगो में कोरोना काल का बिजली बिल राज्य सरकार द्वारा भरा जाए, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त की जाए तथा इसके बाद की यूनिट की बिजली की दर न्यूनतम की जाए, कृषि पंप बिल मुक्त किया जाए तथा लोड शैडिंग बंद की जाए। नागपुर के अंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय को बालासाहेब ठाकरे का नाम दिया गया इसका निषेध किया जाता है। तथा इसका नाम गोंडवाना प्राणी संग्रहालय दिया जाए, शासकीय मेडिकल कॉलेज की निधि तत्काल दी जाए तथा उसका निर्माण कार्य शुरू किया जाए जाए । विदर्भ के किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का 25000 रुपए प्रति हेक्टर मुआवजा दिया जाए तथा इन सभी समाधानो का एक ही उत्तर विदर्भ राज्य का निर्माण किया जाए आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी, दीपा काशीवार , रजनी भाडरवार, नंदा राऊत,प्राची सिद्धमसेटीवार, कल्पना चौहान, राजू , बबलू लारोकर, विकास शेट्टीबार, शुभांगिनी पाथोड़े सहित बड़ी संख्या में विदर्भ राज्य आंदोलन समर्थक उपस्थित थे।

Share Post: