तड़ीपार की कार्रवाई न कर 10 हजार की रिश्वत मामले में ग्रामीण थाने के तत्कालीन निरीक्षक रंगनाथ धारबले को एसीबी ने किया गिरफ्तार

बुलंद गोंदिया। ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यरत तत्कालीन पुलिस निरीक्षक रंगनाथ त्र्यंबक धारबले को गोंदिया एसीबी द्वारा 15 फरवरी को गिरफ्तार किया। उपरोक्त मामला इस प्रकार है कि गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम टांडा निवासी फरियादी उत्तमचंद मोहन खाडेकर पर तड़ीपार की कार्रवाई ना कर उस में सहयोग करने के नाम से 17 जनवरी को ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस हवलदार रामसिंह सूरजनाथ सिंह बैस द्वारा 15 हजार की रिश्वत मांगी थी जिसमें 5 हजार स्वयं के वह 10 हजार तत्कालीन पुलिस निरीक्षक रंगनाथ त्र्यंबक धारबले के लिए इस मामले में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एसीबी द्वारा हवलदार रामसिंह बैस को गिरफ्तार किया गया था इस मामले में जांच के दौरान तत्कालीन पुलिस निरीक्षक द्वारा10 हजार मांगे जाने का जांच में सामने आने पर 15 फरवरी को एसीबी द्वारा रंगनाथ त्र्यंबक धारबले को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून 12 सुधारित अधिनियम 2018 के तहत दर्ज कर आगे की जांच शुरू की उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एसीबी रश्मि नांदेड़कर, अपर पुलिस अधीक्षक मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में गोंदिया एसीबी के उप अधीक्षक रमाकांत कोकाटे, सहायक फौजदार विजय खोबरागड़े, पोहवा प्रदीप तुलसकर, राजेश शेंद्रे, नापोशि रंजीत बिसेन, दिगंबर जाधव, नितिन रंहागडाले, राजेद्र बिसेन, विभाग द्वारा की गई।

Share Post: