पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर निकले 30 युवा साइकिल यात्रियों का दर्रेकसा में स्वागत

बुलंद गोंदिया।( रवि सोनवाने)– पर्यावरण संरक्षण जनजागृति का संदेश लेकर रविवार 14 फरवरी मात्र- पित्र दिवस के अवसर पर गोंदिया शहर के एक दिन साइकिल के नाम ग्रुप , जेसीआई गोंदिया राइस सिटी एवं आज फोरम के संयुक्त तत्वधान में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ तक 30 युवा साइकिल सवार निकले ।जिनका दल दोपहर में गोंदिया जिले दर्रेकसा मैं पहुंचने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में डॉ रमेश गवली स्वास्थ्य सेवक लक्ष्मीकांत भुसारी पुलिस कैप के पुलिस उपनिरीक्षक सतीश नवले तथा पत्रकार वह नागरिकों द्वारा अभिनंदन कर किया गया। साइकल यात्रियों द्वारा अपना मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से फैल रहे प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए यह उपक्रम चलाया जा रहा है जिसमें वाहनों का कम उपयोग करने से पेट्रोल- डीजल से होने वाले प्रदूषण में भी लाभ होगा उपरोक्त अभियान में मंजू कटरे, रवि सपाटे, विजय येडे, दीपक गाडेकर ,साहिल खटवानी, अशोक मेश्राम, श्रद्धा यादव, कल्याणी गाडेकर, स्वाति जैन, शिवम पटेल, भूमि खटवानी आदि पर्यावरण प्रेमी साइकल यात्रियों का समावेश है।

Share Post: