सेंधमारी के तीन मामलों में 2 लाख10 हजार का माल बरामद, तीन आरोपी हिरासत में, लोकल क्राइम ब्रांच व रामनगर पुलिस की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंधमारी की तीन घटनाओं में आरोपियों के पास से 2 लाख10 हजार का माल बरामद कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच व रामनगर पुलिस द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हारटोली निवासी फरियादी हेमंतलाल लिल्हारे के यहां से 22 फरवरी को, फरियादी बसंत नगर आजाद वार्ड निवासी सविता सुरेंद्र उखरे के यहां से 27 फरवरी को तथा गाडगे नगर रिंग रोड निवासी फरियादी अजय हौशीलाल प्रसाद मिश्रा के यहां से 30 जनवरी को मकान का ताला तोड़कर सोना चांदी व नगद अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। उपरोक्त मामले में रामनगर पुलिस थाने में चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की विशेष यह है कि उपरोक्त चोरी की घटना एक समान होने पर लोकल क्राइम ब्रांच व रामनगर पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीकी से जांच शुरू की जिसमें आरोपी शादीपुर डेपो वेस्ट पटेल नगर नई दिल्ली निवासी अक्षय कुमार दिनेश कुमार गुप्ता 22 वर्ष तथा जेल रोड डोंगरगढ़ निवासी उमेशचंद्र उर्फ राहुल रमेशचंद्र मिश्रा उम्र 42 वर्ष तथा भंडारा जिले के साकोली के शिवाजी वार्ड निवासी अनिल चुन्नीलाल बोरकर 34 वर्ष को हिरासत में लेकर जांच किए जाने पर आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का कबूल किया तथा उपरोक्त माल में से कुछ सोना चांदी रामनगर निवासी विजय प्रहलाद दयानी को बेचे जाने की बात कही उपरोक्त मामले में आरोपियों के पास से चोरी गए माल में से 2लाख 10हजार के जेवरात जप्त किए गए। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस थाने के निरीक्षक प्रमोद घोंगे, लोकल क्राइम ब्रांच के बबन आव्हाड, सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद रघुवंशी, उप निरीक्षक सामलवार, तेजेंद्र मेश्राम, अभय सिंदे, सहायक फौजदार लिलेंद्र बैस, गोपाल कापगते , चंद्रकांत करपे, पोहवा राजू मिश्रा, राजेश बड़े, पोना तुलसीदास लुटे, महेश मैहर, इंद्रजीत बिसेन, मुरली पांडे, अग्निहोत्री, पटेल, राठौड़, केदार तथा विशेष सहयोग साइबर सेल के पुलिस निरीक्षक वैशाली पाटील व उनके दल का रहा।

Share Post: